logo

सरपंच के पति एवं ग्राम पंचायत सचिव ने समाजसेवी राम मित्तल पर किया हमला

अलवर। जिले के तहसील बानसूर के ग्राम हरसौरा मे विवाद के चलते मारपीट हो गयी। राम मित्तल पुत्र मोहन मित्तल ने बताया कि वह ग्राम पंचायत भवन में 6 सितम्बर को भूमि पट्टे की जानकारी के लिए गए थे। वहाँ पर कहा सुनी होने पर राम मित्तल पर ग्राम सचिव  ओर सरपंच के  पति  ने लात घूसों से हमला कर दिया ।


राम मित्तल को अंदरूनी चोट आने से हरसौरा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। पूर्व मंंत्री  डॉ रोहिताश शर्मा राम मित्तल के हाल चाल जानने के लिए हॉस्पिटल पहुचे ओर न्याय की आवाज उठाई। डॉ रोहिताश शर्मा ने कहा कि कुछ सालों से हरसौरा में गुड़ा गर्दी बढ़ गई है न्याय नहीं मिला तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। 

1
20122 views