logo

घर के पीछे जंगल में मिला एक महीने से लापता ज्योति का शव, पति गिरफ्तार

जोगिंद्रनगर (मंडी, हिमाचल प्रदेश)।. 23 साल की युवती ज्योति अब कभी नहीं मिलेगी, उसके मिलने की उम्मीद अब बुझ गई है। लापता होने से ठीक एक महीने के बाद ज्योति का गला-सड़ा शव उसके घर के पीछे वाले जंगल से ही बरामद हुआ है।

मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंद्रनगर उपमंडल का है.।ज्योति ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई, यह पुलिस पड़ताल के बाद ही पता चल सकेगा।. इस मामले में पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है।

114
31252 views