logo

अतरौली में गौशाला प्रबंधन को लेकर शिकायत

अतरौली। किसानों ने अतरौली क्षेत्र के ग्राम कसेर के गौशाला प्रबंधन को लेकर शिकायत की है। किसानों का कहना है कि गौशाला की बाउंड्री कूदकर यहां की गायें उनके खेत में घुसकर फसल खाती है। इस संबंध में उन्होंने गौशाला प्रबंधन से शिकायत की है। अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं ​निकाला गया है।

112
16958 views