logo

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द का प्रयागराज आगमन

प्रयागराज। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रयागराज पहुंच चुके है।यहां उ.प्र. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उ.प्र. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उनका स्वागत किया।
.
वे हाईकोर्ट परिसर मे आयोजित समारोह मे शामिल होंगे जहां उनके साथ भारत ते मुख्य न्यायधीश एनवी रमणा भी होंगे। ..उसके बाद प्रयागराज झलवा में विधि विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगे।..कुछ समय वहां बिताने के बाद शाम 5.30 बजे वापस  दिल्ली के लिए  रवाना होंगे।

144
14972 views
  
4 shares