logo

आसपुर थाने में चोरी का प्रकरण दर्ज

आसपुर थाने में चोरी का प्रकरण दर्ज हुआ। रायकी निवासी आरती पति भवानी प्रसाद जोशी मुकाम हाल परतापुर के द्वारा आसपुर थाने में चोरी का प्रकरण दर्ज कराया।

आरती ने बताया कि अपने गांव पेतरक गांव रायकी में स्थित घर में अलमारी में रखे थे सोने चांदी के जेवरात जो मेरी देवरानी के   द्वारा निकाल दिया गया है।

मांगने पर नहीं दिया इस पर आरती ने आसपुर थाना में आकर आरती ने देवरानी के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया आसपुर थाना अधिकारी संजीव स्वामी के द्वारा प्रकरण दर्ज कर धारा 379./406. आईपी में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी हुई।

127
21277 views
  
5 shares