logo

मुस्लिम अकीदतमंदों का 14 वां रोजा शुरू

वर्धा। मुस्लिम अकीदतमंद अपने मुकद्दस रमजान के पूरे माह की इबादत अपने घरों पर रहकर कर रहे हैं और लगदा उनका पूरी तरीके से पालन कर रहे हैं। मुस्लिम धर्मावलंबियों का आज 14 वां  रोजा मुकम्मल हुआ।

इस अवसर पर मुस्लिम संप्रदाय के गणमान्य व्यक्तियों ने रमजान के मौके पर घर पर रहकर इबादत करने, लाॅकडाउन का सख्ती से पालन करने तथा गरीबों की हरसंभव मदद करने की अपील की है।

153
18574 views