logo

बड़ी अकीदत से उठाया गया 72 ताबूत

आज रविवार को शहर के बड़े इमामबाड़े में 72 ताबूत का आयोजन किया गया ये ताबूत कर्बला के शहीदों को याद में उठाया जाता है। इसमे दूर दराज से जायरीन जियारत के लिए आए है सुबह आठ बजे एक मजलिस का आयोजन हुआ जिसकी निजामत जनाब अली इमाम ने की बूढ़े बच्चे,जवान सभी ने बड़ी अकीदत से जियारत की और अंजुमन हुसैनिया नक्खास गाज़ीपुर की नोहा ख्वानी और मातम दारी ने ने सबको गमगीन कर दिया और लोगो के आंखो को नम कर दिया साथ ही कोविड का भी पूरी तरह से पालन किया गया आप सभी से निवेदन है अगर आपने वैक्सीन nhi लगवाई हो तो वैक्सीन जरूर लगवाए और जीवन को सुखमय बनाए।

119
15123 views
  
7 shares