बड़ी अकीदत से उठाया गया 72 ताबूत
आज रविवार को शहर के बड़े इमामबाड़े में 72 ताबूत का आयोजन किया गया ये ताबूत कर्बला के शहीदों को याद में उठाया जाता है। इसमे दूर दराज से जायरीन जियारत के लिए आए है सुबह आठ बजे एक मजलिस का आयोजन हुआ जिसकी निजामत जनाब अली इमाम ने की बूढ़े बच्चे,जवान सभी ने बड़ी अकीदत से जियारत की और अंजुमन हुसैनिया नक्खास गाज़ीपुर की नोहा ख्वानी और मातम दारी ने ने सबको गमगीन कर दिया और लोगो के आंखो को नम कर दिया साथ ही कोविड का भी पूरी तरह से पालन किया गया आप सभी से निवेदन है अगर आपने वैक्सीन nhi लगवाई हो तो वैक्सीन जरूर लगवाए और जीवन को सुखमय बनाए।