logo

कम्हरिया ग्राम पंचायत में कराये जा रहे इंटरलॉकिंग कार्य में गड़बड़ी का आरोप

नानपारा(बहराइच)। ग्रामीणों ने शिवपुरी तहसील के रखौना  ब्लाक के ग्राम - कम्हरिया ग्राम पंचायत मे कराए जा रहे इंटरलॉकिंग कार्य मे  गड़बड़ी का आरोप लगाया है ।


   उनका कहना है कि  इंटरलॉकिंग कार्य   जोकि परमहंस पाण्डेय के घर से मंदिर तक होना था जो कार्य इधर उधर कराया जा रहा हैं ये कार्य आधा अधूरा हुआ है।

  गांव के लोगों का कहना हैं की कोई कार्य कार्ययोजना के अन्तर्गत नही हो रहा है कार्ययोजना मे ये कार्य परमहंस पाण्डेय के घर से मंदिर तक है गांव के लोगों का कहना हैं की इसमें सभी अधिकारी मिल कर पैसा खा लिए हैं और यह जो कार्य करवाया जा रहा है इसमें सबसे रद्दी क्वालिटी का मेटेरियल लगवाया जा रहा हैं सरकार के मानक के अनुसार कोई कार्य नहीं कराया जा रहा हैं

104
21175 views
  
14 shares