सीतामढ़ी पंडौल उर्फ पंथपाकर में निर्मित एक मात्र मुक्ति धाम बिना देख भाल के जर्जर हालत
सीतामढ़ी। जिला से सटे 6/7 किलोमीटर सटे ग्राम पंडौल उर्फ पंथपाकर पोस्ट पंथपकर थाना बथनाहा में बने एकमात्र मुक्ति धाम जो सरकार के प्रतिनिधि के द्वारा बनाया गया लेकिन इसकी देखभाल के बिना जर्जर हालत में है। जिला से सटे होने के बाद भी प्रशासनिक अधिकारी जन प्रतिनिधि किसी के तरफ से इसके जर्जर हालत पर कोई भी ध्यान नहीं दिया गया। अब हालत यह है कि यहा लोग अपने सगे संबंधियों का दाह संस्कार करने में भी घबराते है। ऊपर के शेड में लगी टिन की चादर कभी भी किसी के ऊपर गिर कर कोई बड़ी घटना हो सकती है।