logo

सीतामढ़ी से सटे पंथपाकर ग्राम में सरकार द्वारा निर्मित एक मात्र मुक्ति धाम बिना देखभाल के जर्जर

सीतामढ़ी। जिले से सटे 6/7 किलोमीटर सटे ग्राम पंडौल उर्फ पंथपाकर पोस्ट पंथपकर थाना बथनाहा में बने एकमात्र मुक्ति धाम जो सरकार के प्रतिनिधि के द्वारा बनाया गया लेकिन इसकी देख भाल के बिना जर्जर हालत में है और जिला से सटे होने के बाद भी प्रशासनिक अधिकारी जन प्रतिनिधि किसी के तरफ से इसके जर्जर हालत पर कोई भी ध्यान नहीं दिया गया।

अब हालत यह है की यहा लोग अपने सगे संबंधियों का दाह संस्कार करने में भी घबराते है ऊपर का शेड में लगा चादरा कभी भी किसी के ऊपर गिर कर कोई बड़ी घटना हो सकता है।

130
18158 views