इन बच्चियों के जज्बे को सलाम
गाँव में इंटर कॉलेज न होने की वजह से ये बच्चियां खुद रिक्शा चला कर अपने गांव से कई किलोमीटर दूर रामपुर डिस्ट्रिक्ट के टांडा शहर में सन राइज़ इंटर कॉलेज में पढ़ने जाती हैं। पढ़ाई का जज़्बा , इन बच्चियों के ज़ज़्बे को सलाम कीजिये।