केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की प्रगति का निरीक्षण किया.
कच्छ। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन आज गुजरात में एक्सप्रेस-वे के भरूच सेक्शन का निरीक्षण किया। इस दौरान उस स्थान का भी निरीक्षण किया जहां फ़रवरी 2021 में एक दिन में सबसे तेज़ सड़क निर्माण का वर्ल्ड रिकॉर्ड पटेल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड द्वारा बनाया गया था ! गुजरात में 35,100 करोड़ रुपए की लागत से 423 किमी रोड का निर्माण हो रहा है। इस एक्सप्रेस-वे के अंतर्गत राज्य में 60 मेजर ब्रिज, 17 इंटरचेंज, 17 फ़्लाइओवर और 8 आरओबी भी बनेंगे। गुजरात में इस एक्सप्रेस-वे पर 33 वेसाइड अमेनिटीज़ बनाने की योजना बनाई जा रही है ताकि राज्य में आवागमन के लिए विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान की जा सके और साथ ही राज्य में रोजगार के अवसर पैदा हो सके। #PragatiKaHighway #DelhiMumbaiExpressway