राणा शुगर मिल मुरादाबाद में धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती
मुरादाबाद। राणा शुगर मिल मुरादाबाद में विश्वकर्मा जयन्ती धूमधाम से मनाई गई। विश्वकर्मा जयंती पर मिल के वाइस प्रेसिडेंट श्री ए के सिंह व जी एम त्रिपाठी जी ने पूजा व हवन यज्ञ करा कर अभियान्त्रिकी देवता से अर्चना की। इस साल मिल का कार्य कुशल व मंगलमय हो।