logo

गुजरात व पंजाब से चली श्रमिक ट्रेनें पहुंचेंगी अयोध्या


​अयोध्या। गुजरात व पंजाब से शनिवार को चली स्पेशल श्रमिक ट्रेनें रविवार की पूर्वाह्न अयोध्या पहुंचेंगी। यह जानकारी जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने दी।
जिला मजिस्ट्रेट श्री झा ने बताया कि, ‘शनिवार 9 मई को गुजरात प्रदेश के साबरमती से ट्रेन नंबर 9587 सायं पांच बजे चल कर कल रविवार को 10 मई को जनपद अयोध्या के फैजाबाद रेलवे स्टेशन पर पूर्वाह्न 11.30 पर पहुंचेगी तथा दूसरी ट्रेन शनिवार को 9 मई को ही पंजाब प्रांत  के जालंधर से ट्रेन नंबर 4654 रात्रि 11 बजे चलकर जनपद अयोध्या के फैज़ाबाद रेलवे स्टेशन पर रविवार अपराह्न '01.45 बजे पहुंचेगी।’

उन्होने बताया कि, ‘पहली ट्रेन को टीम बी तथा दूसरी ट्रेन को टीम ए  समय से पूर्व पहुँचकर श्रमिकों को उनके गृह जनपद भेजने की कार्यवाही करेगी। दोनों ट्रेनों में लगभग 1300-1300 श्रमिक होंगे।’

145
22491 views