कृषि उपजमंडी कुक्षी आदिवासी समाज की बैठक सम्पन्न: 15 नवम्बर बिरसा मुंडा जयंती के सम्बंध में चर्चा
धार। आज उपज मंडी कुक्षी में जयस, आदिवासी समाज की बैठक रखी गयी जिसने आगामी 15 नवम्बर बिरसा मुंडा जयंती को लेकर चर्चा हुई व 26 तारीख को साहूकारों से परेशान लोगो को चन्दनखेड़ी आने का आह्वान करने का संकल्प लिया।
इसी के साथ आगे 15 नवम्बर 2021 को तहसील स्तर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए सोमवार को पुनः बैठक रखी है! इस बैठक में जयस राष्ट्रीय प्रभारी लोकेश मुजाल्दा,महेंद्र कन्नौज जयस जिला संयोजक संजय मण्डलोई, जयस तहसील अध्यक्ष निरपाल बघेल, सुनील रावत, सोमनाथ डोडवे, राहुल मौर्य शिवराज कनेश अभिषेक सोलंकी अशोक बघेल अरविंद रावत जीत रावत एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।