श्री दिनेश सोलंकी विजयदशमी उत्सव समिति अलीपुर के अध्यक्ष नियुक्त
विजय दशमी उत्सव समिति अलीपुर के तत्वावधान में दशहरा पर्व धूम धाम हर्ष उल्लास से बनाने हेतु एक बैठक का आयोजन दुर्गा मंदिर अलीपुर चौराहा पर रखा गया। पूर्व अध्यक्ष जुगल चित्तोड़ा जी के दुवारा आयव्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया एवं सभी की सहमति से नवीन अध्यक्ष श्री दिनेश जी सोलंकी को बनाया गया बैठक में हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कमलेश साँवरिया,मनोहर लाल पण्डया,रमेश परमार,पूरण नायक,सुरेश महेश्वरी,जुगल चित्तोड़ा धनरूपमल जैन,कन्हैयालाल गेहलोत, मंगीलाल सोनी,बदरी प्रसाद वर्मा,ॐ नामदेव,रवि पण्डया,सुशील शर्मा, प्रमोद सोलंकी,अशोक पांचाल,कैलाश मालवीय,सुहागमल गेहलोत, राजकुमार मालवीय,घनश्याम जांगड़ा,पवन पण्डया, संतोष गोस्वामी,राहुल गोस्वामी,बाबु पांचाल, आदित्य जोशी,अनमोल गेहलोत, महेंद्र गेहलोत,राकेश जाधव अखिलेश पण्डया,जितेंद बागवान,ऋषभ चित्तोड़ा,आदि लोग मौजूद थे सभी ने श्री दिनेश सोलंकी जी का स्वागत किया व बधाई दी।