logo

सोनभद्र अनपरा सिविल सर्विसेज में अविनाश अंशुल ने 538 वीं रैंक हासिल कर आईएएस के पद पर चयन

सोनभद्र।  अनपरा मे श्यामकिशोर जायसवाल के द्वितीय नम्बर के बेटे ने सिविल सर्विसेज की परीक्षा में 538 वीं रैंक हासिल कर नगर सहित जनपद का मान और सम्मान बढ़ाया है।कुछ माह पहले ही अविनाश अंशुल नायाब तहसीलदार के पद पर नियुक्ति हुई थी।

नियुक्ति होने के बाद से ही लगातार सिविल सर्विसेज की तैयारी में लगे हुए थे।जब गुरुवार को यूपीएससी में चयनित होने की खबर मिली तो परिवार सहित पूरे नगर में खुशी की लहर दौड़ गई।

अंशुल ने बताया कि भारतीय प्रसाशनिक सेवक बनकर शिक्षा व ग्रामीण क्षेत्र के विकाश की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य करना चाहता हू इस बात की जानकारी जैसी ही लोंगो को हुई तो सुबह से ही उनके निजी आवास पर लाखों लोगों ने अविनाश को बधाई दिये।

श्यामकिशोर जायसवाल का परिवार सौम्य एवं व्यवहार कुशल है।बड़ा बेटा अभिषेक सॉप्टवेयर इंजीनियर है।अभी उनकी पोस्टिंग अमेरिका के सिडनी में एग्जिटिव बैंक मैनेजर के पद पर है।छोटा बेटा अभिनव अनंत होटल मैनेजमेंट का कोर्स किए है।सदर जिले में इंडेन एलपीजी सिलेंडर की एजेंसी है।अविनाश ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर देश के भविष्य को बनाना है।इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र की समस्या को लेकर कार्य करेंगे।अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा स्व बनारसी प्रसाद पूर्व ग्राम प्रधान कुलडोमरी व माता पिता को देते हुए कहा कि उनका प्रेरणा दादा के समर्थन से ही उन्होंने यह सफलता हासिल किया है।

204
15107 views
  
265 shares