
बिहार के किशनगंज में आठ कोरोना पाॅजिटिव नए मामले सामने आए, कुल संख्या नौ तक पहुंची
किशनगंज। जिले में कोरोना संक्रमित आठ और नए मरीज मिले। जिले में मरीजों की संख्या 9 तक पहुंच गई है। कोचाधामन में दो, ठाकूरगंज में तीन, बहादुरगंज में एक और नगर क्षेत्र में दो कोरोना पाॅजिटिव केस मिले हैं। अररिया में भी कोरोना के दो पॉजिटिव केस आज मिले हैं। इस तरह अब जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या नौ हो गई है।
गौरतलब है कि बिहार के किशनगंज जिले में गत सात मई गुरुवार को कोरोना के संक्रमण ने दस्तक दे दी थी। गुरुवार को एक 42 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। पीड़ित रेलवे का कर्मचारी था एवं रेलवे कॉलोनी में ही रहता है। बताया जाता है कि वह विगत सोमवार 4 मई को मधेपुरा से पूर्णिया होते हुए किशनगंज आया था। यहां आने के साथ ही इसकी सूचना जिला प्रशासन को मिली और प्रशासन ने उसे शहर से सटे महेशबथना स्थित आइसोलेशन वार्ड में ले जाकर उसका स्वाब सैंपल लिया और जांच के लिए दरभंगा भेज दिया।
सीएस डॉ. श्रीनंद ने गुरुवार की शाम उसकी रिपोर्ट पोजिटिव आने की पुष्टि की। स्वास्थ्य विभाग इनके कॉन्टैक्ट में आने वालों की शिनाख्त में जुट गया। उधर, डीएम आदित्य प्रकाश ने भी मामले की पुष्टि की थ्ी। उन्होंने पीड़ित के घर के चारों ओर तीन किलोमीटर की परिधि को कंटेनमेंट जोन घोषित कर पूरी तरह सील करने के आदेश दिए थे।
जिला मजिस्ट्रेट आदित्य प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने गुरुवार को जिले के कई क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधीक्षक ने मोतिहारा स्थित बाबा साहेब अंबेडकर छात्रावास में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर की देखरेख के लिए प्रतिनियुक्त नोडल अधिकारियों व दण्डाधिकारियों के साथ बैठक भी की। उन्होंने कहा कि, ‘इस जिले के सैकड़ों मजदूर व छात्र जो लॉक डाउन के कारण अन्य प्रदेशों में फंसे। हुए हैं। उनका निरन्तर आना जारी है। अब तक 1364 अप्रवासी मजदूर व छात्र आ चुके हैं।’
उन्होंने प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि, ‘सभी आगन्तुकों का स्वास्थ्य टीम के द्वारा चिकित्सकीय जांच के उपरांत प्रखंडवार सूची तैयार कर संबंधित क्वारंटाइन मे भेजने की व्यवस्था करें।’