logo

पुलिसकर्मियों ने की केदारनाथ यात्री बुजुर्ग की मदद, सब जगह हो रही तारीफ

रुद्रप्रयाग। यात्रियों को नियंत्रित ढंग से भेजे जाने के लिए जनपद रुद्रप्रयाग का पुलिस बल बैरियरों तैनात है। रात्रि एक बुजुर्ग यात्री श्री केदारनाथ से वापस आ रहे थे। सोनप्रयाग बैरियर ड्यूटी पर नियुक्त आरक्षी विनय एवं महिला आरक्षी विनीता द्वारा उन बुजुर्ग यात्री से वार्ता की तो उन्होंने बताया कि ​वे बाबा के दर से वापस आ रहे हैं, परन्तु अब उनके पास वापस जाने को पैसे इत्यादि भी नहीं है और भूख भी लग रही है। बैरियर पर तैनात दोनों पुलिसकर्मी इन बुजुर्ग यात्रियों को नजदीकी होटल में ले गए तथा उनको भोजन इत्यादि कराया।
इनके रात्रि प्रवास की व्यवस्था कराई गई। आज इनके द्वारा इन बुजुर्ग व्यक्ति को उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है। आगे के सफर के लिए आवश्यकतानुसार कुछ पैसे भी दिए। दोनों पुलिसकर्मियों की इस कार्य पर काफी तारीफ हो रही है।

95
29579 views