मौसम के कहर ने छीनीं तीन जिंदगी, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की मौत
कन्नौज। एक तरफ तो कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते लगाए गए लाॅकडाउन से यों ही पूरा देश जूझ रहा है, दूसरी और मौसम भी आए दिन अपने तेवर दिखा रहा है।। रविवार को आए मौसम के कहर ने जिले में अलग-अलग स्थानों पर तीन लोगों की जान ले ली।
रविवार को जिले में अचानक तेज आंधी-बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली कड़कने लगी। सौरिख के नगला मुड़ियन मे आकाशीय बिजली गिरने से एक 50 वर्षीय किसान की मौत।हो गई।
मे पेड़ गिरने से एक फेरी व्यापारी व इंदरगढ़ मे ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबकर एक 11 वर्षीय बालक की मौत हो गई। यह बच्चा अचानक आई आंधी से बचने के लिए ट्राली के नीचे छिप गया था, लेकिन काल ने वहां भी उसका पीछा नहीं छोड़ा। ट्रैक्टर ट्राली चलाते वक्त चालक ने यह नहीं देखा कि उसके नीचे बच्चा छिपा है।