भत्यारी में बिरसामुंडा गाता स्थापना 15 नवंबर को
धार। टंट्या भील गाता स्थल बाग में 15 नवम्बर को ग्राम भत्यारी में बिरसा मुंडा गाता स्थापना को लेकर बैठक सम्पन्न हुई। महाराणा पुंजा भील व रानी दुर्गावती जयंती भी मनाई गई। सर्वसम्मति से सभी साथियों में तन-मन-धन से कार्यक्रम में सहयोग करने का प्रण लिया व कमेटी का गठन किया गया। साथ ही जयस के जांबाज साथी भाई सुनील रावत का प्राकृतिक जन्मदिन प्राकृतिक फल केले काटकर मनाया गया। इस अवसर पर जयस राष्ट्रीय प्रभारी इंजी लोकेश मुजाल्दा, जयस तहसील अध्यक्ष निरपाल बघेल जी, बाग ब्लाक जयस संरक्षक भेरूसिंह अनारे, बाग ब्लॉक अध्यक्ष समरथ गहलोत,अर्जुन चौहान, बापू रावत, चन्द्रपाल, श्याम मंडलोई, अरविंद रावत, विकास रावत, शिवराज कनेश, जतन पटेल, उमराव जमरा, धारा सोलंकी एवं बाग जयस सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए।