मध्यप्रदेश में भी जियो टेलीकॉम का नेटवर्क डाउन
मध्यप्रदेश में भी जियो टेलीकॉम का नेटवर्क डाउन होने की शिकायतें मिल रही हैं। सुबह करीब 9 बजे से इंटरनेट सेवाएं और कॉलिंग पूरी तरह से ठप्प हो गई हैं। इधर, सुबह नेटवर्क में खराबी के बाद से ही कंपनी की टेक्निकल टीम दोबारा से सेवाएं बहाल करने में जुटी हुई है। राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, मुरैना समेत कई जिलों से खबर है कि जियो की सेवाएं बाधित होने से यूजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यूजर्स अन्य कंपनियों के नेटवर्क से इंटरनेट और कॉलिंग कर रहे हैं।