logo

भव्य मां भगवती का‌ 9वां विशाल जागरण 10 को

औरैया (अछल्दा)। हरी गंज तिराहे पर मां भगवती की असीम अनुकम्पा से विगत वर्षो की भांति मां भगवती का 9वां विशाल जागरण दिनांक 10 अक्टूबर 2021 दिन रविवार को होने जा रहा है।

अतः आप सभी श्रद्धालु भक्तजन मां के जागरण में सपरिवार इष्ट मित्रों सहित सादर आमंत्रित हैं मां भगवती की पावन ज्योति रात्रि 8:00 बजे से प्रज्वलित होगी। सभी भक्तजन और माता बहनों से अनुरोध है कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करें। कार्यक्रम स्थल:- हरी गंज तिराहा अछल्दा जिला औरैया ।

158
26654 views
  
22 shares