
विरसानी देवी में वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस मनाया
कटनी। भारत के प्रसिद्ध बिराना साहस शौर्य की मुगल सेना को रौंदने वाली महान वीरागना रानी दुर्गावती का जी की जयंती विरासनी देवी कचनारी तह ढीमरखेड़ा ज़िला कटनी में मनाई गई है।
जयंती कार्यक्रम में उपस्थित सभी समाज सेवी के द्वारा रानी दुर्गावाती के स्टेच्यू में माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया वही 84 गांव संयुक्त रूढ़ि प्रथा, पारंपरिक ग्राम सभा के तत्वावधान में 5 अक्टूबर 2021 को ग्राम कचनारी विरासन देवी प्रांगण तहसील ढीमरखेड़ा जिला कटनी में गोंडवाना सम्राज्य की वीरांगना रानी दुर्गावती जी की जयंती के अवसर पर मूर्ति (स्थापना) अनावरण गोगो पूजन के साथ किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी गोंडी इतिहास लेखिका तिरूमाय सुशीला धुर्वे इंदौर से एवं विशिष्ट अतिथि डॉ बीएस मरावी (शाहपुरा) डिंडोरी, एस. के. मरकाम रूढ़ि प्रथा संविधानिक जानकर, जिला मुकदम गौतम सिंह उटिया, अध्यक्ष प्रेम सिंह मार्को उपाध्यक्ष जयकरण उटिया ,इजी. प्रवीण गजभिए, सरवन पटेल, पंचम सिंह टेकाम, धर्मेंद्र सिंह मरावी मुकद्दम, प्रताप सिंह टेकाम लेखपाल, मंच संचालक नरेश सिंह मार्को, सुरेंद्र घरते, अनुसुईया परस्ते, जगत सिंह धुर्वे, शिवपाल सिंह पुषाम, अशोक परस्ते,नवल पुषाम एवं क्षेत्र के समस्त वरिष्ठ जन दूरदराज से मातृ शक्ति,पितृ शक्ति, और 84 गांव के मुकद्दम एवं क्षेत्र के समस्त सामाजिक संगठन एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।