logo

गसवानी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 5 किलो गांजे के साथ गाँजा तस्कर को पकड़ा

श्योपुर। गसवानी थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह राजपूत हमराही पुलिस बल की मदद से मुखबिर की सूचना पर विनेगा तिराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान गाँजा तस्कर रामदयाल पुत्र मदनू कुशवाहा उम्र 45 साल निवासी वार्ड नंबर वाडखेड़ा रोड विजयपुर जिला श्योपुर को दबोचकर गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।

  उल्लेखनीय है कि पकड़े गए गाँजा तस्कर के आरोपी द्वारा विजयपुर व आसपास क्षेत्र में गांजा खरीदकर बेचने का काम करता है जिसे विनेगा तिराहा गसवानी के करीबन 5 किलो गांजा कीमत ₹60000 रुपए मय मोटरसाइकिल महिंद्रा कंपनी कीमत ₹10000 रुपए कुल कीमत ₹70000 रुपए को मुखबिर की सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान नाकाबंदी कर दबोच कर मय माल के गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा ।

उसकी गिरफ्तारी में  थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह राजपूत, मय सउनि श्रीराम सिकरवार , वकील सिंह गुर्जर, विजय सिंह ,अरुण सिंह हेमंत रावत ,पवन शर्मा, सत्येंद्र सिंह ,अखिलेश धाकड़ इन्दु शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

88
14788 views
  
89 shares