logo

नो फिकर फाउण्डेशन की नई समिति गठित

दमोह। शहर के जटाशंकर धाम में नो फिकर फाउण्डेशन की बैठक कर नई समिति का गठन किया गया, जिसमें समिति के पदभार एवं कार्यों के विषय में चर्चा की गई।

. इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से नीलेश चौरसिया को समिति का अध्यक्ष, अभिषेक दुबे को कोषाध्यक्ष तथा पंकज नायक को सचिव बनाया।. समिति के गठन के अवसर पर बृजेश साहू एवं अभिषेक नामदेव को उपाध्यक्ष, निरपत सेन को मीडिया प्रभारी, नीतेश विश्वकर्मा एवं अनिल चक्रवर्ती, को सहमीडिया प्रभारी, जितेंद्र दीक्षित को लेखापाल तथा मदन विश्वकर्मा एवं प्रदीप साहू को सह सचिव पद दिया गया।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष निलेश चौरसिया ने बताया कि संस्था आगामी समय में 5 विधानसभा रहली, दमोह, पथरिया, जबेरा एवं हटा में सामाजिक सरोकार एवं जागरूकता के कार्य करेगी, जिसमें पौधा रोपण, स्वच्छता, नशा मुक्ति, डिजिटल शिक्षा, प्रौढ़ शिक्षा, मानवाधिकार, जैविक खेती, जल संरक्षण जैसे विषयों पर जागरुकता कार्य किया जाएगा।

संस्था के कोषाध्यक्ष अभिषेक दुबे ने बताया कि संस्था जन सहयोग के माध्यम से जागरूकता के अभियान को आगे बढ़ाएगी जिसमें जनप्रतिनिधियों का सहयोग आपेक्षित रहेगा. संस्था के सचिव पंकज नायक ने बताया कि संस्था का पहला जागरुकता कार्य जागेश्वर धाम बांदकपुर में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस एक नवंबर सोमवार के दिन किया जाएगा।

आयोजित सभा का संचालन नीतेश विश्वकर्मा एवं जितेंद्र दीक्षित ने किया तथा निरपत सेन ने पाँचों विधानसभाओं से उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर राजेंद्र लोधी, पुष्पेंद्र चौधरी, परषोत्तम रजक, अभिषेक दुबे, नीलेश चौरसिया, पंकज नायक, मदन विश्वकर्मा, घनश्याम सेन, अभिषेक नामदेव अनिल चक्रवर्ती, बृजेश साहू, जितेंद्र दीक्षित, नीतेश विश्वकर्मा, निरपत सेन, प्रदीप साहू, अभिनव मुखुटी आदि सदस्य उपस्थित रहे.

10
24278 views