logo

बड़ी भुवन चुनरी यात्रा निकाली गई

हिंडोरिया (दमोह)। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी माता बड़ी भुवन को पूरी आस्था और श्रद्धा से भक्तों के द्वारा चुनरी चढ़ाई गई।

इस आयोजन का उद्देश्य नगर एवं देश की सुख समृद्धि एवं सुख शांति के लिए किया जाता है।  सुबह बड़ी महाकाली मंदिर खिरका मोहल्ला( बडी़ माता दिवाले ) से चुनरी की विशेष पूजा अर्चना आरती के बाद यात्रा प्रारंभ गाजे-बाजे दलबल आतिशबाजी के साथ शुभ आरंभ हुई लोगों ने जगह-जगह माता रानी की चुनरी का भव्य स्वागत किया ।

नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए यात्रा 5 किलोमीटर दूर स्थित माता बड़ी भुवन मंदिर तक पहुंची जहां माताजी को चुनरी समर्पित की गई। प्रसाद के रूप में साबूदाने की खिचड़ी केला श्रीफल आदि का प्रसाद वितरण किया गया। उक्त अवसर पर नगर के समस्त विशिष्ट जन माताएं बहने एवं बच्चे भारी संख्या में मौजूद रहे।

विशेष रुप से बजरंग दल के सभी सदस्य एवं ठाकुर हेमेंद्र सिंह अध्यक्ष नगर परिषद हिंडोरिया (प्रतिनिधि )एवं बड़ा मलहरा विधायक श्री प्रदुम्न सिंह लोधी तथा नगर सेवा समिति के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में हिंडोरिया पुलिस प्रशासन का बहुत ही अच्छा सराहनीय सहयोग रहा इस कार्यक्रम का आयोजन नगर सेवा समिति हिंडोरिया के द्वारा किया गया |

1
22934 views