विश्व हिंदू परिषद ने किया शस्त्र पूजन
हिंडोरिया। नगर के वार्ड नंबर 5 मैं विराजमान माता काली जी की मूर्ति के सामने श्री राम दुर्गा समिति व बजरंग दल के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधि विधान से शास्त्रों को रोली तिलक लगाकर मंत्रोच्चार के साथ शस्त्रों की आरती कर पूजन किया गया।
इस कार्यक्रम में बजरंग दल की प्रखंड अध्यक्ष जगदीश ठाकुर ,संयोजक लखन ठाकुर ,प्रखंड मंत्री हेमंत साहू ,सह मंत्री विकास चौरसिया ,खंड अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर ,खंड मंत्री कोमल ठाकुर ,खंड संयोजक विवेक साहू एवं समस्त वार्ड वासी शस्त्र पूजन में मौजूद रहे।
प्रखंड मंत्री हेमंत कुमार साहू ने बताया कि नवदुर्गा महापर्व ज्ञान और शक्ति अर्जित करने की प्रेरणा देता है तथा प्रखंड सह मंत्री विकास चौरसिया ने कहा कि वर्तमान युग में ज्ञान और शक्ति का संतुलन आवश्यक है इस शस्त्र पूजन में सभी ने सामूहिक रूप से शस्त्रो की पूजा कर प्रसाद वितरण किया।