स्व. शिवराज सिंह यादव की पुण्यतिथि पर युवाओ ने बाँटे फल और बिस्किट
बदरवास। भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष चन्द्रपाल यादव के पिताजी स्व शिवराज सिंह यादव (अलावदी) का पिछले वर्ष निधन हो गया था। वह समाज सेवा के कार्य में सदैव आगे रहते थे और कई युवा उन्हे आपना मार्गदर्शक प्रेरणा स्रोत मानते थे ।उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर युवाओ की टीम नें शाम को आदिवासी बस्ती और शासकीय अस्पताल में फल वितरण उनकी स्मृति में किए।
कृष्णपाल यादव ने कहा कि वे सादा जीवन उच्च विचार के व्यक्तित्व के धनी थे और सभी लोगो से उनका लगाव था। वे लगातार कई बार अलावदी दौलतपुर पंचायत से निर्विरोध सरपंच चुने गऐ जिसमें उन्होने अपनै कार्यकाल में बहुत अच्छे कार्य किए और उनके पदचिन्हो पर चलकर उनके दोनो पुत्र क्षेत्र में जनसेवा का कार्य कर रहे है और वह अपने प्रेरणा स्रोत अपने पिताजी को मानते है।
फल वितरण में कृष्णपाल यादव (के.पी) दुष्यंत यादव , जगदम्बा यादव , अभिषेक यादव, बलराम यादव , सोनू धाकड, पुनीत शर्मा , राजदीप यादव सहित कई युवा मौजूद रहे।