logo

वार्ड संख्या 50, नगर निगम गोरखपुर के पार्षद पद के लिए खड़ा हो रहा युवा उम्मीदवार

गोरखपुर । आगामी चुनाव में हमें वार्ड संख्या 50, नगर निगम में एक चित परिचित युवा उम्मीदवार मैदान में दिखेगा। वह सोशल मीडिया तथा प्रिंट मीडिया के माध्यम से अपने वार्ड के दिक्कतों को एक पटल पर रखता आया है। इनमें से कई दिक्कतों को दबाव के वजह से ठीक भी कराया गया है।

मैं बात कर रहा हूं, कुंवर धीरज श्रीवास्तव की। जी हां, उन्होंने आगमी नगर निगम चुनाव में एक उम्मीदवार के रूप में कमर कस ली है। उन्होंने बताया कि केवल सड़क और नाली ही नहीं वार्ड स्तर पर बहुत कुछ करने की जरूरत है ताकि वार्ड को बेहतर बनाया जाए जिससे दूसरे वार्ड प्रेरणा ले सके तथा देश का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके।

107
14918 views