logo

परिचय सम्मेलन व भजन संध्या का आयोजन किया

अलीगढ़ । संस्कार भारती उमंग समिति की ओर से परिचय सम्मेलन व भजन संध्या  आयोजित  की गई । समिति की संरक्षक शैल वार्ष्णेय, अध्यक्ष पूनम विशन वार्ष्णेय, महामंत्री अलका वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष बुलबुल वार्ष्णेय, मंत्री सगंठन अर्चना वार्ष्णेय, मातृ शक्ति रीना वार्ष्णेय और समिति की सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम में सहयोग किया। भजन संध्या में सभी सदस्यों ने प्रस्तुति दी।

सभी सदस्यों को उपहार दिए गए। कार्यक्रम को सफल हित्य की अखिल भारतीय आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन है। बनाने में सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा। भजन संध्या का आयोजन समिति की सदस्य रीना वार्ष्णेय के घर पर किया गया ।

9
14921 views