logo

विदिशा में खड़ीं बसों में लगी आग:स्टैंड पर खड़ीं तीन बसों में अचानक लगी आग से मची अफरा-तफरी

विदिशा। स्थानीय  बस स्टैंड पर खड़ी बस में अचानक आग लग गई। आग जैसे तेज हुई और धुआं चारों और फैला। बस स्टैंड पर अफरा-तफरी मच गई। लोग चारों तरफ एकत्र होने लगे और आग बुझाने की कोशिश करने लगे। किसी ने फायर ब्रिगेड को खबर कर दी, तुरंत ही फायर ब्रिगेड भी आ गई। आग तीन बसों में लगी है।

आगजनी की यह घटना कैसे हुई इसका अभी पता नहीं चला है। यह थोड़ी देर बाद पता चलेगा, लेकिन आग पर तुरंत काबू नहीं पाया जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि कई बस रात में यहां खड़ी होती हैं और पास में ही बीएसएनएल का टेलीफोन एक्सचेंज भी है।

67
26533 views