
हथियारों के बल पर चरवाहे से छीनी 71 बकरियों को बदमाशों के कब्जे से मुक्त कराया
श्योपुर। पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीएल कुर्वे के मार्गदर्शन में तीन थानों की पुलिस ने सयुंक्त रुप से कार्यवाही करते हुए मवेशी चोर बदमाशों के चुंगल से 05 लाख 60 हजार रुपये कीमती 71 छोटी बड़ी बकरियों को मुक्त कराने में सफलता प्राप्त की है।
14 अक्टूबर 21 को फरियादी नेकसिया बघेल निवासी सहसराम ने पुलिस को सूचना दी कि वह गसवानी थाना क्षेत्रान्तर्गत हनुमंता के पास महुआ के जंगल में अपनी बकरियाँ चरा रहा था। तभी दोपहर करीब 02.00 बजे वहाँ जंगल में 02 हथियारबंद बदमाश भैरों गुर्जर निवासी बरपुरा थाना डंगबसई व अशोक गुर्जर निवासी बुढाबली सहित 02 अन्य अज्ञात बदमाश गोली मारने की धमकी देकर फरियादी व उसकी बकरियों को सहसराम जंगल से बुढावली जंगल की तरफ ले गए वहाँ पहुंचकर उसे छोड़ दिया और बकरियाँ आपने साथ ले गए। सूचना पर से पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया द्वारा एसडीओपी विजयपुर श्री निर्भय सिंह अलावा के नेतृत्व में थाना चिलवानी,गसवानी व थाना अगरा पुलिस की टीम बनाकर सघन जंगल सर्चिंग कर बदमाशों को दबोचने के निर्देश दिए। उक्त टीमों द्वारा जंगल सर्चिंग के दौरान मुखबिरों की सूचना मिली कि बदमाश श्योपुर-शिवपुरी-मुरेना-ग्वालियर सीमावर्ती जंगल की तरफ देखे गए है तब टीमों द्वारा थाना भंवरपुरा जिला ग्वालियर सीमावर्ती जंगल में सर्चिंग की तो पुलिस की उपस्थिति की भनक पाकर बदमाश चरवाहे से छीनी हुए बकरियाँ जंगल मे छोड़ कर भाग गए। पुलिस द्वारा बकरियों को फरियादी चरवाहे को सुपुर्द कर बदमाशों की तलाश की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गसवानी नरेंद्र सिंह राजपूत, थाना प्रभारी अगरा भारत सिंह गुर्जर,थाना प्रभारी चिलवानी संदीप यादव सहित टीम के सदस्य आरक्षकगण अखिलेशधाकड ,भानु,नीरज, विनोद,धर्मसिंह,बरसाने,पवन,विवेक की अहम भूमिका रही।