logo

बलरामपुर बॉर्डर पर बाहर से आये लोगों का भूख और प्यास मिटाने का प्रयास कर रही दि मैक टीम

बलरामपुर। देश में लाक डाउन लगने के बाद से ही बलरामपुर जिले में समाजसेवी आगे आकर गरीबों की मदद व भूखों को खाना खिलाने का प्रयास लगातार कर रहे हैं। जिले में तमाम बलरामपुर बॉर्डर पर  बाहर से आये लोगों का भूख और प्यास मिटाने का प्रयास कर रही दि मैक टीम 

बलरामपुर। देश में लाक डाउन लगने के बाद से ही बलरामपुर जिले में समाजसेवी आगे आकर गरीबों की मदद व भूखों को खाना खिलाने का प्रयास लगातार कर रहे हैं। जिले में तमाम समाजसेवी संस्था एवं समाजसेवी उन तमाम चेहरों पर मुस्कान लाने का प्रयास कर रहे हैं , जो भूख और गरीबी से इस लॉक डाउन में परेशान हैं। 

इसी क्रम में  द मैक टीम भी लाक डाउन लगने के बाद से ही जिले में राशन, खाना, मास्क, सैनिटाइजर आदि चीजों को लेकर जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास में यह टीम लगातार लगी हुई है। लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद करने का प्रयास कर रही है। कई दिनों से द मैक टीम बलरामपुर बॉर्डर पर बाहर से आ रहे मजदूरों को खाना खिलाने का काम कर रही है, जो एक सराहनीय कदम के साथ.साथ इंसानियत के लिए मिसाल भी है। खाना पानी के इस कदम से बॉर्डर पर बाहर से आने वाले लोगों के लिए एक राहत भरा कदम भी माना जा रहा है।

 दि मैक टीम के सदस्य अतीक अहमद ने बताया कि, ‘हमारा प्रयास लगातार रहा है कि कोई भूखा न रहे। इस महामारी में मजदूर वर्ग काफी परेशान है। जो लोग अलग-अलग प्रदेशों से चलकर परेशानी उठा कर बलरामपुर जिले से होकर जा रहे हैं या जो जिले के हैं, वे यहां बाहर से आए हैं। उन तक खाना पानी की व्यवस्था करना हमारा व हमारी टीम की प्राथमिकता में शामिल है।’

 उन्होंने बताया कि, ‘इस तरह से सभी जनपदों के ऐसे लोगों को सामने आकर जरूरतमंद्रों की मदद करनी चाहिए ,जो लोग जरूरतमंदों की मदद कर सकते हैं।’ खाना वितरण में द मैक टीम के अतीक अहमद पत्रकार, मुवज्जुल, मोहम्मद कामरान, सरजील, आदिल, गाजी आदि लोग मौजूद रहे। द मैक टीम का हौसला अफजाई करने के लिए बलरामपुर के वरिष्ठ समाजसेवी साबान अली ने भी मौके पर पहुंचकर टीम का हौसला बढ़ाया।

149
14772 views