logo

सिहोरा के विधायक नंदनी मरावी ने दिया आश्वासन

जबलपुर। कुण्डम ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम झिरनी के लोगो के द्वारा आज ज्ञापन दिया गया है ग्रामके लोगो द्वारा बताया गया है हम लोग दस से पन्द्रह साल ज्ञापन दे रहे हे पर आज तक रोड का कार्य के लिए आश्वसन दिया जा रहा है।

जिला जबलपुर के कुंडम ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले पंचायत गौरी , ग्राम झिरनी में गौरी से झिरनी जानें वाला रोड़ मार्ग इतना जादा खराब है कि ग्रामवासियो को पैदल चलने पर भी बहुत समस्या होती है जबकि रोड़ मार्ग का भूमी पूजन पूर्व में ही हों चुका है सड़क समस्या को लेकर माननीय सिहोरा विधानसभा विधायक नंदनी मरावी जी को ग्राम के निवासियों द्वारा कई बार अवगत कराया गया , पर विधायक नंदनी मरावी जी 10,15 सालो से सिर्फ ग्राम झिरनी के ग्रामवासियो को सिर्फ आश्वासन ही दे रही है सड़क निर्माण में अभी तक कोई कार्य प्रारंभ नही किया गया है और भूमि पूजन तो बहुत पहले की कर दिया गया है गया आश्वसन बस दिया जा रहा है।

167
14782 views
  
245 shares