logo

अजीतगढ़ पंचायत समिति के गॉव अजीतगढ में डेंगू का प्रकोप

अजीतगढ़। अजीतगढ़ में डेंगू का प्रकोप : 13 दिन में 177 पहुंचा पॉजिटिव का आंकड़ा, तीन दिन से रैपिड किट नहीं -- बाबा नारायण दास राजकीय सामान्य चिकित्सालय में 10 से 16 अक्टूबर तक ओपीडी में 5736 मरीज इलाज के लिए आए --ग्रामीणों ने अजीतगढ़ इलाके में दवा के छिड़काव व फॉगिंग की मांग की, जल्द शुरू नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी

5
19235 views