logo

टीम मोदी सपोर्टर संघ की बैठक , आगामी चुनाव पर हुई चर्चा।

वाराणसी। पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के अनेई गांव में आज टीम मोदी सपोर्टर संघ की बैठक हुई। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर चर्चा हुई।

टीम मोदी सपोर्टर संघ के उपाध्यक्ष राकेश जयसवाल जी ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया। साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र भी दिया।

यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक आ रही है। इसीलिए अब यूपी में प्रचार प्रसार धीरे धीरे शुरू हो गया है। इसी सिलसिले में आज अनेई गांव में भाजपा कार्यकर्तोओ ने बैठक की। बैठक में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मंत्री जरीना बानो ने भी अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही यूपी में तेजी हो रही विकाश पर योगी सरकार की तारीफ की।

बैठक में ग्राम प्रधान अनेई प्रवीण सिंह , पूर्व शक्ति प्रमुख लोक नाथ शुक्ला , प्रिंशु शुक्ला तथा बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं साथ में ग्रामीण भी मौजूद रहे ।

107
15160 views
1 comment  
30 shares
  • Mahesh Sharma

    अतिसुन्दर