logo

मिट्टी के दिये के उपयोग को करें प्रोत्साहित कलेक्टर

छतरपुर । कलेक्टर छतरपुर श्री शीलेन्द्र सिंह ने वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए जिले के सभी नगरीय निकायों को निर्देशित किया है कि दीपावली पर्व पर कुम्हारों एवं जिले के ग्रामीणों द्वारा मिट्टी के दिये विक्रय करने के लिए आने वाले ग्रामीणों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका पूर्ण रूप से ध्यान रखा जावे। तथा सभी नगरीय निकायों क्षेत्र में इनसे किसी भी प्रकार की कर वसूली न की जावे तथा इनके द्वारा बनाए जा रहे मिट्टी के दिये के उपयोग को प्रोत्साहित किया जाए।

102
31376 views
  
5 shares