
मंडला में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज
मंडला। वैश्विक महामारी कोरोना से अब तक मंडला जिला बचा हुआ था। यह जिला अभी तक ग्रीन जोन में बना हुआ था लेकिन रविवार रात जबलपुर से एक व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आते ही जिले में खलबली मच गई। जिले में पहला कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी अलर्ट हो गए और रात में ही कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक तथा सीएमएचओ ने कोरोना संक्रमित मरीज मिलने वाले गांव पिंडरई पहुंचकर डेरा डाल दिया। कोरोना पॉजिटिव और उसके संपर्क में आए स्वजनों सहित पांच व्यक्तियों को अलग-अलग वाहन से मंडला भेजा गया। वहां सभी को कोविड सेंटर में एडमिट किया गया है। पीड़ित पाया गया मजदूर होम क्वारंटाइन में था।
नागपुर से आया था कोरोना संक्रमित
बताया गया है कि पिंडरई निवासी 34 वर्षीय मकसूद पिता रियाज की पहचान जिले के पहले कोरोना संक्रमित मरीज के रूप में हुई है। मकसूद नागपुर में काम करता है, जो पांच मई को सुबह मंडला बस से आने के बाद पिंडरई गया। पिंडरई पहुंचने के बाद उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी, जिसे होम क्वारंटाइन पर रखा गया था। अगले दिन बुखार आने पर उसने स्थानीय डॉक्टर से इलाज कराया था। दवा खाने के बाद बुखार खत्म हो गया था।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा खबर दिए जाने पर कलेक्टर डॉ. जगदीश चंद्र जटिया के निर्देश पर मकसूद का कोरोना टेस्ट कराया गया। इसमें रविवार की देर रात उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कोरोना पॉजिटिव मकसूद और चाचा सहित परिवार के सदस्यों को जिला मुख्यालय भेजा गया। वहां उसका उपचार किया जा रहा है और सपंर्क में आए स्वजनों को सेंटर में एडमिट किया गया है।