पी डब्लू डी में कार्यरत कर्मचारी का हुआ विदाई
पी डब्लू डी में कार्यरत सुपरवाइजर के पद पर शहाबगंज ब्लॉक के ग्राम सभा अमाव के कप्तान सिंह चौहान जी का विदाई समारोह का कार्यक्रम डाक बंगला शहाबगंज में किया गया जो की इनका बहुत ही महत्व पूर्ण योगदान रहा और पी डब्लू डी के जिला मंत्री श्री श्यामलाल , अध्यक्ष रामजी यादव ,जोगिंदर श्रीवास्तव जे. ई. श्री एंगेश पटेल सुपरवाइजर राम निहोर सिंह चौहान ,शिवदास,श्याम बिहारी, मुरारी,गुल्लू भारती,मुन्ना सिंह चौहान, सुरेंद्र सिंह चौहान अरविंद सिंह,चंदन सिंह,वीरेंद्र सिंह,अनिल चौहान,अनुराग शर्मा,राजेश चौहान आदि लोग मौजूद रहे।