
नौगढ़ में गरीबों से कर्ज वसूली के लिए दबाव, घर का सामान बेचने को मजबूर कर्जदार
चंदौली। यूपी के नक्सल प्रभावित क्षेत्र चंदौली जिले की नौगढ़ तहसील क्षेत्र में गरीबों को कैस्पर इंडिया जैसी माइक्रो फाइनेंस कंपनी ने परेशान कर रखा है । बताया जा रहा है कि आज कैस्पर इंडिया माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कुछ लोगों के द्वारा तेंदुआ गांव में पहुंचकर गरीब बेरोजगार मजदूरों को कर्ज की रकम वापस लौटाने के लिए दबाव डाला जा रहा है।
लाॅकडाउन की अवधि में रकम पास न होने के कारण बेसहारा गरीब मजदूर अपने घर में रखी साइकिल व गहना इत्यादि सामग्री बेचने के लिए मजबूर हैं । मजदूरों का कहना है कि इस कोरोना जैसी महामारी में ग्रामीण इलाकों में रोजगार नहीं मिलने के कारण भूखे रह रहे गरीब मजदूरों को बीते दिनों कैस्पर इंडिया जैसी कई कंपनियों ने कुछ कर्ज दिया था। वे लोग उसी कार्य से इस कर्ज की भी भरपाई करने के लिए प्रेरित थे लेकिन आज सभी कामकाज ठप होने के कारण वे कर्ज नहीं चुका नहीं पा रहे हैं तो कंपनियों के द्वारा जबर्दस्ती कर्ज की वसूली की जा रही है।’
उनका कहना है कि, ‘कंपनी द्वारा लगातार डाले जा रहे दबाव व धमकाने के कारण हम सभी मजदूर मजबूरी में अपने परिवार का मुख्य सामान बेचने पर बेबस हो रहे हैं।’ कैस्पर इंडिया से कर्ज लेने वाली महिलाओं में संजू पत्नी विजय, माया पत्नी रंजू, रेखा पत्नी महेंद्र, श्रीदेवी पत्नी मुराली, शुगवंती पत्नी रविंदर समेत अन्य महिला पुरुष शामिल हैं।