पांडेयपुर के दौलतपुर ग्राम में हुआ भयावह और दर्दनाक हत्या कांड
थाना पांडेयपुर लालपुर के अंदर हुआ बेहद शर्मनाक और भयावह हत्याकांड। पाटीदारो ने की संजय मिस्त्री उर्फ संजय शर्मा की ईटों से कूच कर हत्या। हत्या का मंजर देख स्थानीय और जिला प्रशासन हुआ स्तब्ध। पुलिस ने की अबतक तीन लोगों की गिरफ्तारी।