पुलिस ने की कार्रवाई, पकड़ी अवैध हथकड़ शराब
रामसिंहपुर थाना क्षेत्र के चक 15BLD रतनेवाला में अवैध शराब के कारोबार की सूचना पर रामसिंहपुर पुलिस ने कार्रवाई की।
हेड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार ने दलबल सहित मुखबिर की सूचना मुताबिक रतनेवाला में दबिश दी, उस समय अवैध शराब हथकड़ के साथ व्यक्ति दिखाई दिया, व्यक्ति पुलिस को देखते ही मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।पुलिस द्वारा उक्त शराब को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस को मिली जानकारी अनुसार व्यक्ति सन्दीप सिंह पुलिस को देखते ही चकमा देकर फरार हो गया जिसके पास10लिटर हथकड़ शराब थी।पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुल्जिम पर केस दर्ज कर दिया है।