logo

कोल्हू से निकलने वाले धुएँ के प्रति जिला प्रशासन गंभीर नहीं

लखीमपुर।     गोला गोकरननाथ से सटे गांव जलालपुर में 2 दर्जन से भी ज्यादा कोल्हू लगे हुए हैं। और वह भी धड़ल्ले से इनके चिमनिया धुआं उगलती हैं। ग्रामीणों को इन्हीं धुएं की धुंध में सांस लेना पड़ता है। यह सब होने के बावजूद प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देता

इनके धोखे से आसपास के क्षेत्र में भी धुंध बनी रहती है। सुबह शाम चिमनिया से उगलने वाले धुए पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती इन को नजरअंदाज कर दिया जाता है। जबकि अगर किसान कहीं पर पराली का छोटा सा भी हिस्सा जलाता है तो उस पर मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है। जबकि कोल्हू से निकलने वाले धुएं पर जिला प्रशासन मोहन रहता है। इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती है।

103
26114 views