जरुरतमंदों को दे रहे हैं राहत
*प्रेस-नोट*
#सामाजिक_अनुभूति
इस कोरोना काल में देश की परिस्थितियों में टीम-22 *अभिजीत गोयल* (पूर्व महासचिव,खण्डेलवाल काॅलेज )
26 मार्च से उनके साथी कार्यकर्ता एवं भामाशाहो की मदद से प्रतिदिन 500 जरूरतमंद लोगों की भोजन व्यवस्था कर रहे हैं और अब तक लगभग 21000 भोजन पैकट की व्यवस्था कर चुके हैं। टीम-22 के द्वारा होमियोपैथिक दवा (कोरोना के लिए आयुष विभाग द्वारा प्रमाणित) और स्क्रीनिंग कराने के लिए कार्यक्रम रखा गया | टीम-22 के अध्यक्ष अभिजीत गोयल ने बताया कि वह लोगों के घर घर जाकर लोगों की थर्मल स्कैनिंग और होम्योपैथी दवाई प्रतिदिन 500 परिवारों को दे रहे हैं!