logo

ऑनलाइन एजूकेशन के माध्यम से हो रहा है शिक्षण का कार्य

मंडला। ऑनलाइन माध्यम के द्वारा शिक्षा का जिम्मा सरकार के द्वारा शिक्षा विभाग को दिया गया है, जिसके लिए विभाग द्वारा शिक्षण कार्य कराने की पूरी कोशिश की जा रही है। इसके लिए सभी शिक्षकों को घर पर ही रहकर सभी छात्रों को व्हाट्सएप जैसे ऑनलाइन माध्यम के द्वारा छात्रों को जोड़ने के निर्देश विभाग के द्वारा दिये गए हैं। इसमें शिक्षक DIGILEP नाम के व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर छात्रों को उसमे जोड़ रहे हैं और प्रतिदिन छात्रों को विभिन्न अलग अलग विषयों की वीडियो ऑडियो भेजी जाती है, जिससे छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

ऐसे में कोरोंना काल को देखते हुए शिक्षा विभाग की ओर से तो पूरी  कोशिश की जा रही है, परंतु इस शिक्षण व्यवस्था के लिए जैसा विभाग सोच रहा है, तस्वीर उससे उलट है, क्योंकि मंडला जिला में सभी छात्र गरीब आदिवासी समुदाय के हैं, ऐसे  में छात्रों को शिक्षा प्रदान करने के लिए सभी छात्रों के पास स्मार्ट फोन होना आवश्यक है, जोकि संभव नहीं है।
 

शिक्षा प्रदान करने को जो माध्यम सरकार के द्वारा चुना गया है वह अच्छा है, परंतु इस कार्य के लिए पहले सरकार को सभी छात्रों को स्मार्टफ़ोन उपलब्ध कराना होगा , उसके बाद ही ये व्यवस्था इस  आदिवासी  ग्रामीण अंचलों में लागू हो सकती है अन्यथा सरकार को ओर कोई माध्यम तलाशना होगा ,जिससे की शिक्षण कार्य निरंतर जारी रहे।

144
27195 views