
गोली लगने से युवक घायल
शिवपुरी। जिले के बदरवास तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव रेंझा घाट में दिवाली पर अपने चाचा के घर आए इंदौर के युवक के सीने में किसी ने गोली मार दी जो दिल के पास से जाकर सीने में धस गई। गोली किसने मारी है युवक के बेहोश होने के वजह से खुलासा नहीं हो सका है।
युवक एक दिन पहले बाइक से निकला था और अगले दिन चाचा के मोबाइल पर फोन करके बचाने की बात कही थी। घायल युवक को शिवपुरी से ग्वालियर रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक सौरव यादव उम्र 19 वर्ष पुत्र रामवीर सिंह यादव निवासी ग्राम रेंझा घाट को गोली लगने पर गुरुवार को दोपहर बदरवास से शिवपुरी रेफर किया। हालत गंभीर होने पर ग्वालियर रेफर किया है। सौरव अपने परिवार के साथ 10 साल से इंदौर रहने लगा था। दीपावली की तीज पर अपने गांव रेंझा घाट आया था।
चाचा राजू यादव ने बताया कि सौरभ बुधवार की सुबह 9:00 बजे घूमने की कहकर निकला था फिर शाम को घर नहीं लौटा। फोन करने पर बंद आता रहा गुरुवार की सुबह फिर से कॉल किया तो रिसीव नहीं हुआ फिर दोपहर 12:00 से 1:00 के बीच दरमियान चाचा राजू यादव के मोबाइल पर सौरव का फोन आया।
उसने चाचा से कि चाचा रावसर के रास्ते में डाला हूं। मुझे बचा लो चाचा सौरभ ने कहा कि मैं मर जाऊंगा। फिर कॉल कट गया घटना गांव से सात आठ किलोमीटर दूर की बताई जा रही ह सौरभ जख्मी हालत में वही पड़ा मिला।