logo

सीकर सांसद श्री सुबेदान्नद जी महाराज का बाबा नारायण दास राजकीय चिकित्सालय अजीतगढ़ का औचक निरीक्षण |

आज  बाबा नारायण दास राजकीय चिकित्सालय अजीतगढ़, श्रीमाधोपुर का औचक निरीक्षण किया। डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए डॉक्टरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

साफ सफाई की खराब व्यवस्था चिकित्सा कर्मचारियों की घोर लापरवाही को दर्शाता है। अस्पताल में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था होनी चाहिये। साथ मे श्रीमाधोपुर पूर्व विधायक श्री झाबर सिंह जी खर्रा, अजीतगढ़ प्रधान शंकर लाल यादव जी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

76
22393 views