logo

गोरखपुर जिला थाना क्षेत्र के हरैया गांव निवासी 52 वर्षीय राम भुवाल निषाद 10 दिन से लापता है !

गोरखपुर के सब्जी मंडी में नींबू बेचने गए राम भुवाल निषाद हुए लापता घरवाले है परेशान परिजनों ने अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस को तहरीर दी है पुलिस गुमशुदगी का केस दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है हमारे टीपी नगर प्रतिनिधि के मुताबिक हरैया निवासी राम भुवाल निषाद के पास हरैया में संपन्न हुए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल के समीप बेशकीमती भूमिया हैं जिन पर प्रापर्टी डीलरों की नजर बनी हुई है परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस से राम भुवाल निषाद की तलाश की गुहार लगाई है।

108
15278 views
  
24 shares